Wayanad landslide: वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 130 से अधिक मौत, 220 लोग लापता, बचाव दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Wayanad landslide: वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 130 से अधिक मौत, 220 लोग लापता, बचाव दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वायनाड़ः वायनाड में लैंडस्लाइड से हुए हादसे में  अब तक 130 से अधिक मौतें हो गई है. जबकि लैंडस्लाइड में अब तक 220 लोग लापता है. जिनको लेकर बचाव दल द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है. सेना ने देर रात तक 1 हजार लोगों को मलबे से निकाल चुकी है. 

मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गई है. पीड़ित परिवार मलबे में दबे अपनों की तलाश कर रहे है. मौके पर ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है. वायनाड में भारी बारिश की वजह से भी रेस्क्यू में दिक्कतें आई. रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF को मौके पर तैनात किया गया है. वहीं राज्य सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.

वायनाड़ में मौसम अभी भी साफ नहीं है. मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में यहां के सभी स्कूल बंद किए गए है. आज राहुल और प्रियंका वायनाड जाने वाले थे, लेकिन लगातार बारिश की वजह से राहुल और प्रियंका गांधी का दौरा रद्द कर दिया गया है. 

बता दें कि सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड होने से तबाही मच गई. और चारों ओर सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आने लगा. किसी का घर तो कहीं पुल, सड़कें गायब नजर आई.