ममता फिर हुई शर्मसार, जिसने दिया जन्म, वो ही छोड़ गया मासूम को पालना गृह में रोता बिलखता

ममता फिर हुई शर्मसार, जिसने दिया जन्म, वो ही छोड़ गया मासूम को पालना गृह में रोता बिलखता

सिरोहीः ममता फिर शर्मसार हुई है. ये मामला है सिरोही का जहां एक बार फिर जिला अस्पताल के पालना गृह में नवजात मिला है. जिसने जन्म दिया वो ही मासूम को पालना गृह में रोता बिलखता छोड़ गया. आज सुबह 8.30 बजे फिर पालना गृह में किलकारी गूंजी. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रामसिंह यादव की टीम ने नवजात को संरक्षण में लिया है. 

डॉ. रामसिंह यादव की टीम नवजात शिशु का उपचार कर रही है. नवजात को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है. शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. रामसिंह यादव ने बताया, नवजात शिशु का वजन 2.2 किलोग्राम है. 'नवजात बच्ची अभी स्वस्थ है, नवजात का करीब 1 से 2 घंटे पहले जन्म हुआ होगा. ऐसे में नवजात को साधारण ऑक्सीजन पर रखा गया है. 

अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस व बाल कल्याण समिति को सूचना दी है. 3 दिन पहले भी अस्पताल के पालना गृह में नवजात मिला था. आज एक बार फिर नवजात को पालना गृह में छोड़ गया.