माउंटआबू: जिले में सबसे सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में हुई है. बीते 24 घंटे में 4.3 इंच बारिश हुई. लगातार बारिश से सभी जलाशय ओवरफ्लो हो गए है. तेज प्रवाह से झरने बह रहे है. अब तक माउंट आबू में 73.85 इंच बारिश हो चुकी है. औसत का आंकड़ा पार हो गया है. माउंट आबू में अब तक बारिश कुल मिलाकर 106% हुई है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने बनास नदी में बाढ़ की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. बारिश के भी साइड इफेक्ट दिख रहे है. टूटी हुई मुख्य सड़क की दीवार पर प्रशासन ने बैरिकेट लगाए है.