मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हुई बारिश, राज्य में फसल को और अधिक नुकसान के संकेत

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हुई बारिश, राज्य में फसल को और अधिक नुकसान के संकेत

मुंबई: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि बारिश से राज्य में फसल को और अधिक नुकसान हो सकता है. 

महाराष्ट्र में बारिश उस वक्त हो रही है जब सप्ताह की शुरुआत में सीजन का सर्वाधिक तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में इन्फ्लूएंजा और वायरल संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं:
आईएमडी के मुताबिक कि मध्य महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की खबर है. रायगढ़ में भी हल्की बारिश हुई है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण खड़ी फसलों के बर्बाद होने से किसानों को बहुत नुकसान हुआ था. बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, शहर में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और शाम या रात में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. सोर्स-भाषा