आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने नई जर्सी की लॉन्च, कप्तान के साथ हुआ धोखा

नई दिल्लीः 22 मार्च से हल्ला बोल यानी आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा जिसको लेकर सभी को इंतजार है. लेकिन इससे पहले आईपीएल 2024 को लेकर मुंबई इंडियंस ने नई जर्सी लॉन्च कर दी है. और इसके साथ ही सभी को एक बार फिर से चौंका दिया है. बता दें पहली बार टीम ने अपने कप्तानी की डोर हार्दिक का हाथ में देकर सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया था. 

इसके बाद अब टीम का एक और ट्रेंडिंग मूमेंटम सामने आया है. टीम ने सीजन के लिए नई जर्सी लॉ़न्च करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें सबसे पहले रोहित टीम की जर्सी को पहने नजर आते है. इसके बाद एक एक करके सभी प्लेयर्स टीम के सामने आते है और 8 वें नंबर पर हार्दिक पंड्या. जबकि आमतौर पर टीम में ऐसे मौके पर कप्तान को पहला स्थान दिया जाता है. 

हालांकि इसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि टीम ने भले ही कप्तान की भूमिका में बदलाव कर दिया हो लेकिन रोहित टीम के हेड कमेटी के साथ जुड़े रहेंगे. 

हार्दिक को मुंबई ने कैश डील में गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और फिर कुछ दिन बाद एलान कर बताया कि वह टीम के नए कप्तान होंगे.