कोटा: कोटा के नांता थाना इलाके में पत्थर मंडी में बीती रात को रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. कुन्हाड़ी पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों में कहासुनी हुई थी. बड़े भाई ने आवेश में आकर वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी उस समय नशे में था. जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों में खाना बनाने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो झगड़े में तब्दील हो गई. इस दौरान एक भाई ने दूसरे पर गर्म तेल फेंक दिया. आक्रोशित होकर दूसरे भाई ने चाकू से सीने में हमला कर दिया.
युवक की मौक पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल, डॉग स्क्वॉड व एमओबी टीम को भी बुलाया गया. वारदात के बाद आरोपी भाई सनी मौके से फरार हो गया था. देर रात पुलिस ने सनी बावरी को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ की जा रही है.