नागौरः नागौर कलेक्ट्रेट पुलिस छावनी बना है. कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. डीडवाना-कुचामन, नागौर के किसान कलेक्ट्रेट पर जुटे है. और सीमेंट कंपनी का विरोध कर धरना दिया जा रहा है. ऐसे में वृत्ताधिकारी राम प्रताप,कोतवाली CI वेदपाल शिवरान, सदर CI सुरेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद है.
दरअसल सीमेंट कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामले में किसान नागौर में जुटे हैं. सीमेंट कंपनी का विरोध कर धरना दिया जा रहा है. अब जिला कलेक्टर को किसान अपनी मांगों का मांग पत्र सौपेंगे.
नागौर कलेक्ट्रेट बना पुलिस छावनी
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात, डीडवाना-कुचामन,नागौर के किसान जुटे कलेक्ट्रेट पर, सीमेंट कंपनी का विरोध...#Nagaur #RajasthanWithFirstIndia #RajasthanGovernment #FarmersProtest @DmNagaur @NagaurPolice pic.twitter.com/uEllSMy9NE