नागौरः राजस्थान के नागौर के रियांबड़ी से खबर मिल रही है. ग्राम जाटाबास के राघुरधाम के महंत की हत्या हुई है. महंत छोटुपूरी उम्र 65 वर्ष की हत्या हुई. हत्या के कारणों का पता नहीं लगा. पादुकलां थाना पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया. आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस ने शव को रियांबड़ी चिकित्सालय में रखवाया है.
#Nagaur #रियांबड़ी: ग्राम जाटाबास के राघुरधाम के महंत की हुई हत्या
— First India News (@1stIndiaNews) February 5, 2024
महंत छोटुपूरी उम्र 65 वर्ष की हुई हत्या, हत्या के कारणों का नहीं लगा पता, पादुकलां थाना पुलिस ने एक आरोपी को किया डिटेन, आरोपी से पूछताछ जारी...#RajasthanWithFirstIndia @NagaurPolice pic.twitter.com/3QNldncSZg