नागौर Nagaur: मालगांव में डबल मर्डर से फैली सनसनी, नानी और दोहिते की धारदार हथियार से हुई हत्या

Nagaur: मालगांव में डबल मर्डर से फैली सनसनी, नानी और दोहिते की धारदार हथियार से हुई हत्या

Nagaur: मालगांव में डबल मर्डर से फैली सनसनी, नानी और दोहिते की धारदार हथियार से हुई हत्या

नागौर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मालगांव में घर में नानी-दोहिते की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के वक्त घर में दोनों के अलावा कोई नहीं था. मृतका का पति किसी काम से नागौर गया हुआ था. बेटा जोधियासी में अपनी मेडिकल दूकान पर था और उसकी पत्नी बच्चों सहित पीहर गई हुई थी. 

देर शाम जब परिजन घर पहुंचे तो इस डबल मर्डर का खुलासा हुआ. घर के आंगन में दोनों की लहूलुहान लाशें पडी थी. लूट का संदेह जताया जा रहा है. परिजनों का यह भी संदेह है कि आरोपी सात लाख रुपए भी पार कर ले गए. सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक राजेश मीना नागौर, CO विनोद कुमार और सदर पुलिस मौके पर पहुंची. शव नागौर स्थित JLN हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए है. 

 

दोनों के चेहरों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया:
ASP राजेश मीना ने बताया कि मालगांव के रहने वालें धर्माराम ढाका की पत्नी धापू देवी और कालड़ी गांव के रहने वालें दोहिते नरेंद्र की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना के वक्त दोनों घर पर अकेले थे. दोनों के चेहरों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था. हत्या के बाद लूट का संदेह जताया जा रहा है. फिलहाल इन्वेस्टिगेशन चल रहा है.

और पढ़ें