हिंसा को लेकर नागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आपत्तिजनक पोस्ट पर साइबर यूनिट ने दर्ज किया केस

हिंसा को लेकर नागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आपत्तिजनक पोस्ट पर साइबर यूनिट ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली: हिंसा को लेकर नागपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट पर साइबर यूनिट ने केस दर्ज किया है. साइबर यूनिट ने 4 अलग-अलग FIR दर्ज की है. 2 FIR में देशद्रोह की धारा BNS-152 जोड़ी गई हैं. हिंसा को लेकर भड़काऊ कंटेंट डाले गए थे.

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब कब्र को लेकर विवाद हो गया. कई इलाकों में झड़प हो गई है. महाल इलाके में 2 गुट आपस में भिड़े है. जहां VHP,बजरंग दल के प्रदर्शन क बाद झड़प हो गई. उग्र भीड़ ने दो जेसीबी फूंकी दी. हिंसक झड़प में कई पुलिसवाले भी घायल हुए. 

पथराव में 12 से 15 पुलिसकर्मी घायल हुए है. नागपुर में हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. पूरे इलाके में पुलिसबल तैनात किया गया. 20 से ज्यादा पुलिस टीमों का गठन किया गया.  

Advertisement