नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर और लायन सफारी 7 दिन के लिए बंद, भारी बारिश से रास्ते हुए खराब

जयपुर : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर और लायन सफारी 7 दिन के लिए बंद कर दी गई है. भारी बारिश से रास्ते खराब हो गए हैं. जिससे सफारी संचालन प्रभावित हुआ है. 2 दिन पहले टाइगर सफारी में 4 सफारी वाहन फंस गए थे जिन्हें JCB से रेस्क्यू किया गया.

ACF देवेंद्र सिंह राठौड़ और रेंज अधिकारी शुभम शर्मा की टीम ने मोर्चा संभाला था. बाघ गुलाब को शेल्टर में लाने की कोशिशें भी मौसम से प्रभावित हुई थी. जगह-जगह पानी भरने और कीचड़ से रास्ते खतरनाक हो गए हैं.

सफारी क्षेत्र में 6 फीट ऊंची घास ने भी चुनौती बढ़ाई हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है. 7 दिन बाद स्थिति का फिर से आकलन किया जाएगा. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि 'धैर्य रखें, सुरक्षा सर्वोपरि है.