नई दिल्ली : किसानों की तरफ से एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी के बाद से किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है.
कांग्रेस लगातार दुष्प्रचार करती रही है कि MSP बंद कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में हमेशा MSP में बढ़ोतरी की है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कांग्रेस जो MSP देती थी, उससे लगभग 1.5 गुना ज्यादा MSP बढ़ाई है.
कांग्रेस के समय में 5-10 रुपये रेट बढ़ते थे. प्रधानमंत्री मोदी के समय में 100-150 रुपये की बढ़ोतरी होती है. हमने हरियाणा में किसानों की 100% फसल MSP पर खरीदने का फैसला किया है. अगर किसी ने स्थिति खराब की है तो वह कांग्रेस पार्टी है, प्रधानमंत्री मोदी ने उस स्थिति को सुधारा है.
कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है, क्योंकि लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है, इसलिए वे भ्रम फैलाकर देश में अराजकता पैदा करना चाहते हैं. उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है.
वहीं किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की. इस मीटिंग में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी मौजूद रहे.