Pratapgarh News: नारकोटिक्स विभाग अफीम खेती के लिए 9 हजार से ज्यादा किसानों को दिए लाइसेंस, 5205 किसान होंगे लाभान्वित

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले में अफीम खेती के लिए 271 गांवों के  9267 किसानों को लाइसेंस प्रदान किए गए हैं. खंड प्रथम के तहत 4262 और खंड द्वितीय के तहत 5205 किसान इससे लाभान्वित होंगे.

नारकोटिक्स विभाग की ओर से इस वर्ष जिले में 2971 किसानों को सीपीएस पद्धति के लाइसेंस प्रदान किए गए हैं जबकि बीते वर्ष 1722 किसानों को ही सीपीएस पद्धति के लाइसेंस दिए गए थे.  विभाग की ओर से जिले में अफीम खेती के लिए लाइसेंस देने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है .अब किसान खेतों में अफीम की बुवाई करने में जुट गए हैं. 

जिले को दो खंड में विभाजित किया गया है खंड प्रथम के तहत प्रतापगढ़ और अरनोद को शामिल किया गया है जिसमें 4262 किसानों को अफीम खेती के लाइसेंस प्रदान किए गए हैं. खंड प्रथम के तहत ही 3211 किसानों को चीरा पद्धति से अफीम खेती के लाइसेंस प्रदान किए गए हैं. वहीं खंड द्वितीय के तहत छोटी सादड़ी में 5205 किसानों को यह लाइसेंस प्रदान किए गए हैं. 

जिनमें 3085 को चिरा पद्धति तथा 2120 को सीपीएस पद्धति से खेती के लाइसेंस प्रदान किए गए हैं. इस वर्ष खंड प्रथम में 77 और खंड द्वितीय में 606 नए किसानो को अफीम लाइसेंस प्रदान किए गए हैं .इन किसानों के लाइसेंस 1998 से 2021 के बीच रद्द किए गए थे .कई स्थानों पर किसानों ने अफीम की बुवाई शुरू कर दी है.