जयपुर: जयपुर में 58वीं DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच गए हैं. नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंचे हैं. जहां उनका स्वागत राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम भजनलाल शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद रामचरण बोहरा, राजेंद्र राठौड़, अल्का गुर्जर, सतीश पूनियां, अशोक परनामी, मुख्य सचिव और डीजीपी ने किया.
जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए. जहां वह करीब 3 घंटे तक भाजपा कार्यालय में रहेंगे और भाजपा पदाधिकारियों से संगठनात्मक बैठक करेंगे और एकजुटता का संदेश देंगे . भाजपा मुख्यालय से पीएम मोदी रात 9 बजे राजभवन जाएंगे जहां उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.
इसके बाद नरेंद्र मोदी कल सुबह 8 बजे राजभवन से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जाएंगे जहां वह रात 8 बजे तक DGP-IG कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे. रात 8:30 बजे उनका RIC से राजभवन लौटने का कार्यक्रम है. 7 जनवरी पीएम मोदी का सुबह 8:30 बजे राजभवन से RIC जाने का कार्यक्रम है. इसके बाद 7 जनवरी को ही पीएम मोदी शाम 4:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में
— First India News (@1stIndiaNews) January 5, 2024
करीब 3 घंटे तक भाजपा कार्यालय में रहेंगे पीएम मोदी, भाजपा मुख्यालय से रात 9 बजे राजभवन जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजभवन में...#RajasthanWithFirstIndia #NarendraModi @narendramodi @BJP4Rajasthan @RajCMO @BhajanlalBjp pic.twitter.com/4St8RfpAi6