पीएम मोदी ने कल्कि धाम की रखी आधारशिला, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास

पीएम मोदी ने कल्कि धाम की रखी आधारशिला, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया. उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्माओं ने वैदिक मंत्र के बीच पूजन करावाया. उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद भी मौजूद रहे. 

इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं.  श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा. इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे.  कल्कि धाम मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा.

 

पीएम मोदी ने संभल कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का भी अनावरण किया. कार्यक्रम में अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, राम विलास वेदांती एवं स्वामी रितेश्वर महराज भी पहुंचे हैं.