जयपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई को प्रस्तावित आबू रोड दौरे में फेरबदल हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई की जगह अब 10 मई को आबूरोड आने का कार्यक्रम तय हुआ है. दौरे को लेकर भाजपा पदाधिकारी अलर्ट मोड पर है. भाजपा पदाधिकारियों के बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बैठक में व्यवस्था, प्रचार-प्रसार व अन्य कार्य योजना पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
आज आबूरोड के मानपुर स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के ज्ञानदीप में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला प्रभारी मदन राठौड़, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद देवजी एम पटेल, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, विधायक जगसीराम कोली, आबू पिंडवाड़ा विधायक, जिला प्रमुख समेत मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था, प्रचार प्रसार व अन्य कार्य को लेकर अलग-अलग सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई. साथ ही प्रचार प्रसार को लेकर भी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद सांसद देवजी एम पटेल व भाजपा पदाधिकारी मानपुर हवाई पट्टी पहुचे जहा सभा स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूरोड़ के मानपुर हवाई पट्टी पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सिरोही, जालोर व पाली विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुचेंगे राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और उसके चलते प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के प्रदेशध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी आबूरोड आ रहे हैं जिसको लेकर के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में भी प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.