नरेश मीणा बोले- समरावता की वजह से मेरा पुनर्जन्म हुआ, मेरे ऊपर नीली छतरी वाले का आशीर्वाद

नरेश मीणा बोले- समरावता की वजह से मेरा पुनर्जन्म हुआ, मेरे ऊपर नीली छतरी वाले का आशीर्वाद

टोंकः नरेश मीणा ने समरावता गांव का दौरा किया. जहां मीडिया से मुख़ातिब होते हुए नरेश मीणा ने कहा कि मैं समरावता का बेटा हूं. समरावता की वजह से मेरा पुनर्जन्म हुआ है. मेरे ऊपर नीली छतरी वाले का आशीर्वाद है. 

नरेश मीणा की जेल से रिहाई हो गई है. 8 महीने बाद नरेश मीणा जेल से बाहर निकले है. नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR 167/24 में जमानत मिली है. देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान हिंसा हुई थी. 

नरेश मीणा के रिलीज़ ऑर्डर में कोर्ट की ओर से दो शर्तें लगाई गई हैं. हर महीने की 25 तारीख को नरेश मीणा को संबंधित थाने नगर फ़ोर्ट में हाज़िरी देनी होगी. रिहाई के बाद नरेश मीणा का कोई रिलीज प्रोसेशन नहीं किया जाएगा. इसके संदर्भ में नरेश मीणा की लीगल टीम को चर्चा कर अवगत कराया गया है.