नरेश मीणा की रिहाई को लेकर बोले टोंक SP विकास सांगवान, कहा- रिलीज़ ऑर्डर में कोर्ट ने लगाई हैं दो शर्तें

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर बोले टोंक SP विकास सांगवान, कहा- रिलीज़ ऑर्डर में कोर्ट ने लगाई हैं दो शर्तें

टोंक : नरेश मीणा को शुक्रवार को हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई है. आज नरेश मीणा की रिहाई होगी. जिसको लेकर  टोंक SP विकास सांगवान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से ज़मानत के बाद आज नरेश मीणा की जेल से रिहाई होगी.  

नरेश मीणा के रिलीज़ ऑर्डर में कोर्ट की ओर से दो शर्तें लगाई गई हैं. हर महीने की 25 तारीख को नरेश मीणा को संबंधित थाने नगर फ़ोर्ट में हाज़िरी देनी होगी. रिहाई के बाद नरेश मीणा का कोई रिलीज प्रोसेशन नहीं किया जाएगा. इसके संदर्भ में नरेश मीणा की लीगल टीम को चर्चा कर अवगत कराया गया है.

और उन्होंने इसके लिए सहमति भी दी है. नरेश मीणा की टीम द्वारा लोगों से किसी भी तरह का जुलूस, स्वागत या भीड़ एकत्रित नहीं करने को लेकर भी अपील की गई है. एहतियात के तौर पर शहर के प्रमुख चौराहों और जेल के बाहर पुलिस बल तैनात किया है.