नई दिल्लीः बांग्लादेश में सरकार ने राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का एलान कर दिया है. बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादर ने यह घोषणा की. बांग्लादेश में इंटरनेट, न्यूज चैनल्स पर पाबंदी लगा दी गई है. बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हिंसा हो रही है. हिंसा में अब तक 105 लोगों की मौत हो गई है.
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. छात्रों का जेलों और इमारतों पर प्रदर्शन जारी है. इसी बीच इंटरनेट, न्यूज चैनल्स पर पाबंदी लगा दी गई है. हिंसा में अब तक 105 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में सरकार ने अब राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का एलान किया है.
बता दें कि बांग्लादेश में 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ मुक्ति संग्राम में लड़ने वाले नायकों के रिश्तेदारों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ नौकरियों को आरक्षित करने के खिलाफ प्रदर्शनकारी बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे है. कहना है कि इसमें भेदभाव किया जा रहा है. इसमें बदलाव किया जाए. जबकि सरकार का कहना है कि संघर्ष में योगदान करने वालों को सम्मान मिलना चाहिए. यही कारण है कि अब सरकार और प्रदर्शनकारी के बीच बात राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू तक आ पहुंची है.