नवदीप का सिल्वर मेडल बदला गोल्ड में, ईरानी खिलाड़ी हुआ डिस्क्वालीफाई, सिमरन शर्मा ने भी ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा

नवदीप का सिल्वर मेडल बदला गोल्ड में, ईरानी खिलाड़ी हुआ डिस्क्वालीफाई, सिमरन शर्मा ने भी ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा

नई दिल्लीः पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और गोल्ड मेडल मिला है. नवदीप ने मेंस जैवलिन थ्रो एफ41 में मेडल जीता है. खिलाड़ी ने भारत के लिए दो नंबर पर रहकर सिल्वर मेडल जीता है. जबकि ईरान के सादेघ बीत सयाह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. लेकिन आपत्तिजनक झंडा दिखाने के चलते ईरानी पैरा एथलीट सादेघ को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. और नवदीप को गोल्ड मेडल मिला है. साथ ही भारत की झोली में 29 मेडल हो गए है. 

इसके बाद नंबर 2 पर रहने वाले नवदीप पहले नंबर पर आ गए और उन्हें सिल्वर की जगह गोल्ड मेडल दिया गया. नवदीप का पहला प्रयास फाउल रहा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर के थ्रो के साथ शानदार वापसी की. और मेडल जीता. इसके अलावा सिमरन शर्मा ने वुमेंस 200 मीटर टी12 के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. 

बता दें कि इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 29 मेडल जुड़ गए है. जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 कांस्य पदक शामिल है.