नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आयोजित हरियाणा कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कई घोषणाएं करते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों की बदौलत हरियाणा का नाम विश्व के खेल मानचित्र पर चमक रहा है.
खेल संस्कृति को देखते हुए सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए अपने संकल्प पत्र में हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देने का संकल्प किया है. इसी प्रकार राज्य स्तर पर प्रति वर्ष तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख रुपये, 30 लाख रुपये व 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर भी तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 15 लाख, 10 लाख और 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि कुश्ती हरियाणा के लोक जीवन में रची बसी है. हमारे बच्चों को कबड्डी-कुश्ती के खेल जन्म घुट्टी में मिलते हैं. यही वजह है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ी देश-प्रदेश का प्रचम लहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल नीतियों में अद्भुत बदलाव किए गए हैं. जिसके परिणाम स्वरुप हमारे खिलाड़ियों ने खेलों में अपनी धाक जमाई है. हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जो पदक जीतने पर खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा नगद पुरस्कार देता है.
खेल पदक जीतने का माध्यम मात्र नहीं है, बल्कि यह लोगों के दिलों को जीतने का भी माध्यम है. खेल सभी का है, सभी के लिए है. मैं विजेताओं को बधाई देता हूं एवं सभी पहलवानों की सराहना करता हूं. आपकी बदौलत ही विश्व के खेल मानचित्र पर हरियाणा का नाम चमक रहा है. इस अवसर पर प्रदेश के युवा खेल मंत्री भी उपस्थित रहे.