नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, शाम 5 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

चंडीगढ़: नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया. नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद हैं. नायब सिंह सैनी हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष हैं. शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. नायब सिंह सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं. हरियाणा में ओबीसी समुदाय के बड़े नेता के तौर पर पहचान है. मनोहर लाल खट्टर के करीबी नेताओं में गिनती होती है. सैनी को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है.

1996 में हरियाणा बीजेपी के संगठन में जिम्मेदारी मिली. 2002 में अंबाला बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बने. 2005 में भाजपा अंबाला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने. बीजेपी हरियाणा किसान मोर्चा का प्रदेश महामंत्री भी रहे. 2012 में अंबाला का जिला अध्यक्ष बना दिया गया. 2014 में नारायणगढ़ विस. सीट से बीजेपी ने टिकट दिया. 2014 के चुनाव में जीतकर नायब सिंह विधानसभा पहुंचे.

2016 में खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में राज्य मंत्री बने. 2019 के लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र से टिकट दिया गया. लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद चुने गए. 2023 में हरियाणा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इससे पहले हरियाणा की राजनीति में बड़ी उठापटक नजर आई. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दिया. सभी मंत्रियों के साथ सीएम खट्टर ने इस्तीफा दिया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को इस्तीफा सौंपा. शाम 5 बजे हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह होगा. 

हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई. हरियाणा में भाजपा-JJP का गठबंधन टूट गया है. दोनों पर सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी. हरियाणा की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया. सूत्र के मुताबिक नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन होगा.