हरियाणाः हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब मुख्यमंत्री नायब सैनी धन्यवादी दौरा करेंगे. इस दौरान वो 18 दिसंबर से पंचकूला के कालका से धन्यवादी दौरा शुरू करते हुए मुख्यमंत्री पूरा हरियाणा नापेंगे. ऐसे में धन्यवादी दौरे के तहत फिलहाल 11 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम तय हो गए है.
कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने सभी हलकों में संयोजक नियुक्त कर दिए हैं. जिसमें दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री 18 दिसंबर को कालका पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं तथा जनता का आभार जताएंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को कैथल के पुंडरी, 22 को हिसार के उकलाना, 23 को करनाल के इंद्री और कुरुक्षेत्र के पेहवा तथा 25 दिसंबर को रेवाड़ी के कोसली विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होगा.
इसी कड़ी मे 26 दिसंबर को करनाल के असंध और गुरुग्राम के सोहना, 27 दिसंबर को हिसार के नलवा और महेंद्रगढ़, 29 दिसंबर को जींद में कार्यक्रम होगा.