हरियाणाः हरियाणा में 25 दिसंबर को "सुशासन दिवस-2025" मनाया जाएगा. ऐसे में इस खास अवसर पर गुरुग्राम में 25 दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह होगा. हरियाणा CM नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे.
मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी एक पत्र के अनुसार केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद में, जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण कैथल में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
इसके अलावा ऊर्जा मंत्री अनिल विज सिरसा, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार हिसार, तथा स्कूल शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भिवानी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह नूंह में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.