जयपुर: शहीद स्मारक पर कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज हमने प्रताप सिंह को नॉमिनेट किया है. वह पैदल मार्च में सबसे आगे रहे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है. लेकिन चुनिंदा उद्योगपति पर मेहरबानी के हम खिलाफ है. अडानी के मामले में अमेरिका का कानून स्पष्ट है. भारत में पैसे देकर अडानी ने ठेके लिए है. यह अमेरिका में स्थापित हो चुका है. अडानी को अपने पास बैठाकर दोषमुक्त करना चाहते हैं.
मणिपुर मामले को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि मणिपुर से सिर्फ 2 लोकसभा सीट है. इसलिए उधर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सिर्फ राजनीति के लिए गांधी परिवार को कोसते हैं. अब अंबडेकरजी की संसद में बेइज्जती की गई है. भाजपा को संसद में माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार दो बैसाखी पर चल रही है. राजस्थान में 11 लोकसभा सीट हार गए. इसलिए राजस्थान को कुछ नहीं दे रहे हैं. कल पीएम आए लेकिन ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया.
सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता का संदेश दिया. पूरी कांग्रेस एकजुट, राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. राजस्थान कांग्रेस में कोई बड़ा छोटा नहीं है. हम साथ मिलकर भाजपा से लड़ेंगे.