नई दिल्ली: स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में चैंपियन बनने से चूक गए हैं. नीरज से ऐतिहासिक जीत महज 1 सेंटीमीटर दूर रह गई. डायमंड लीग 2024 के फाइनल में नीरज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर भाला फेंक चैंपियन बने. जबकि नीरज 87.86 मीटर दूर भाला फेंक ऐतिहासिक जीत से चूक गए. नीरज चोपड़ा 2022 में आखिरी बार डायमंड लीग में चैंपियन बने थे.
स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा चूके
— First India News (@1stIndiaNews) September 15, 2024
डायमंड लीग में चैंपियन बनने से चूके नीरज, महज 1 सेंटीमीटर दूर रह गई ऐतिहासिक जीत...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/vHIpj2nhAe