Paris Olympics 2024: जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल,89.45 मीटर थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा रहे दूसरे स्थान पर

Paris Olympics 2024: जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल,89.45 मीटर थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा रहे दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिला है. 89.45 मीटर थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. वह 92.97 मीटर थ्रो के साथ  पहले स्थान पर रहे.

नीरज चोपड़ा लगातार 2 ओलंपिक में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने. नीरज के सिल्वर के साथ भारत को पेरिस ओलंपिक में अब तक 5 पदक आ चुके हैं. सिल्वर जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता शानदार थी. हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था.

'टोक्यो, बुडापेस्ट, एशियाई खेलों का अपना दिन था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है. हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में कहीं और जरूर बजाया जाएगा.जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी खुश होते हैं. अब थ्रो में सुधार करने का समय है, हमें चोटों पर काम करना होगा. हम कमियों में सुधार करेंगे, हम बैठकर चर्चा करेंगे और प्रदर्शन में सुधार करेंगे.

वहीं नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्विट करते हुए लिखा कि नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.