जयपुरः एक छात्रा ने टेंशन में आकर वो कदम उठाने की कोशिश की. जो उसकी जिंदगी पर भारी पड़ सकता था. दरअसल जयपुर में NEET छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश है. कोचिंग की छत से कूदने की हिम्मत जुटाती रही है, इसी दौरान तीन मंजिला छत पर जाकर टीचर ने पीछे से आकर पकड़ लिया. महेश नगर थाना क्षेत्र में कल दोपहर सवा दो बजे की ये घटना है. 19 साल की लड़की चूरू की रहने वाली बताई जा रही है.
महेश नगर स्थित एक पीजी हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रही थी. गोपालपुरा स्थित गुरु कृपा कोचिंग से NEET एग्जाम की तैयारी कर रही थी. पिछले कई दिनों से कोचिंग के एग्जाम में एब्सेंट चल रही थी. कल अचानक परिजन पढ़ाई के बारे में जानकारी करने कोचिंग पहुंचे थे. कोचिंग इंस्टीट्यूट की ओर से छात्रा की पढ़ाई को लेकर जानकारी दी.
ऐसे में टेंशन में आकर वह सुसाइड के लिए कोचिंग की छत पर चली गई. छत की सफाई के चलते वह गेट खुला पाकर ऊपर चली गई थी.