देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा कल, 23 लाख छात्र देंगे NEET-UG 2025 का एग्जाम

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा कल, 23 लाख छात्र देंगे NEET-UG 2025 का एग्जाम

जयपुरः देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा कल होगी. 23 लाख छात्र NEET-UG 2025 का एग्जाम देंगे. NTA द्वारा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा चलेगी. सुबह 11 बजे से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा. दोपहर 1:30 बजे बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. 

परीक्षा के जरिए देशभर की करीब 2.50 लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा. MBBS और BDS के अलावा आयुर्वेद, पशु चिकित्सा और नर्सिंग कॉलेजों में भी NEET-UG  परीक्षा से प्रवेश होगा. परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए खास इंतजाम किए है.