जयपुर: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर के नेवटा और कानोता बांध को अब ईको एडवेंचर टूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा. राज्य सरकार इनमें विकास कार्यों पर 6.24 करोड़ रुपए व्यय करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.
जयपुर स्थित कानोता बांध पर लगभग 2.48 करोड़ रुपए की लागत से बर्ड वॉचिंग प्लेटफार्म, छतरी का निर्माण, 600 मीटर लम्बी पैरापेट दीवार सहित विभिन्न प्रकार के निर्माण किए जाएंगे.
नेवटा बांध पर लगभग 3.75 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे:
नेवटा बांध पर लगभग 3.75 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे. यहां प्रवेश द्वार से बांध की तरफ जाने वाला मार्ग भी बनाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी.