नई दिल्ली: अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के स्थापित होने के बाद शुक्रवार यानी की आज पहली तस्वीर सामने आई है. मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति को कल रात मंदिर में लाया गया.
आपको बता दें कि अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुई प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुक्रवार 19 जनवरी को चौथा दिन है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अब रामलला कि इस मूर्ति को गंध वास के लिए सुगंधित जल में रखा जाएगा. फिर अनाज, फल और घी में भी रखा जाएगा.
प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी आचार्य अरुण दीक्षित ने बताया कि आज श्रीरामलला वैदिक मंत्रों के साथ औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास करेंगे. फिर आरणी मंथन से कुंडों में अग्नि प्रकट की जाएगी. अग्नि देव को प्रकट करने के लिए आरणी मंथन होगा. इसके बाद रामलला 20 जनवरी को वास्तु शांति के बाद सिंहासन पर विराजमान होंगे.