मुंबई : साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) एक बार फिर विवादों में बने हुए हैं. फिल्म के पोस्टर को लेकर एक बार फिर से बच रहा है और मेटल्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. साकीनाका पुलिस स्टेशन में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में प्रोड्यूसर, कलाकार और डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
मुंबई के संजय दीनानाथ तिवारी नामक व्यक्ति ने 2 वकीलों की सहायता से शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताते हुए पोस्टर में राम और लक्ष्मण को बिना जनेऊ पहने हुए दिखाए जाने की बात कही है.
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि पोस्टर में मां सीता की मांग में सिंदूर नहीं भरा हुआ है और यह हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली बात है. शिकायत में यह भी कहा गया कि फिल्म आदि पुरुष भगवान श्रीराम की बायोग्राफी है. जिसे रामचरितमानस और अन्य धर्म ग्रंथों के हिसाब से बनाया जा रहा है. ये सब हिंदू धर्म में बहुत मान्यता रखते हैं और इन्हें सालों से फॉलो किया जा रहा है.