जयपुर: GST दरों में कटौती के बाद जयपुर डेयरी प्रोडक्ट्स की नई दरें लागू होगी. कल से उपभोक्ताओं को GST दरों में कमी का लाभ मिलेगा. पनीर का 200 ग्राम पैक 3 रुपए कमी के बाद अब 74 रुपए में मिलेगा. 1 किलो पनीर अब हुआ 18 रुपए सस्ता 362 रुपए में 1 किलो सरस का पनीर मिलेगा.
सरस कोल्ड कॉफी,फ्लेवर्ड मिल्क 200 ML भी 3 रुपए मिलेगा सस्ता 37 रुपए कीमत हुई. सरस घी 37 रुपए सस्ता नई दर के हिसाब से 551 रुपए प्रतिकिलो रेट हुई. टेबल बटर का 100 ग्राम पैक अब 4 रुपए सस्ता 56 रुपए नई रेट हुई. टेट्रापैक दूध शक्ति पर भी 3 रुपए हुए कम अब 71 रुपए में मिलेगा.
सरस आइसक्रीम की दरें प्रति पैक 1 से लेकर 99 रुपए प्रति पैक तक सस्ती हुई. कल से जयपुर डेयरी के इन सभी प्रोडक्ट की नई दरें लागू होगी. जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए जयपुर डेयरी प्रतिबद्ध होगी. GST में की गई कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक डेयरी की प्राथमिकता पहुंचाना है.