जयपुर: रणथंभौर सफारी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में आज से नया शेड्यूल जारी किया है. रणथंभौर टाइगर रिजर्व की ऑनलाइन एडवांस टिकट बुकिंग तिथियों को फिर से निर्धारित किया. आज 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की सफारी के लिए बुकिंग खुलेगी. 1 जनवरी से 31 मार्च तक के सीजन के लिए 1 नवंबर को बुकिंग शुरू होगी.
1 फरवरी से 1 अप्रैल से 30 जून तक के टिकट बुक किए जा सकेंगे. जिप्सी की तत्काल बुकिंग सफारी तिथि से 7 दिन पूर्व तक की जा सकेगी. करंट बुकिंग में केन्टर के लिए एक दिन पहले सुबह 10 बजे से टिकट उपलब्ध होंगे.
सांयकाल पारी की बुकिंग उसी दिन सुबह 10 बजे से की जा सकेगी. सभी टिकट https://forestrajasthan.com पोर्टल के माध्यम से ही बुक किए जाएंगे. फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर ने जानकारी साझा की.
रणथंभौर सफारी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में आज से नया शेड्यूल:
-रणथंभौर टाइगर रिजर्व की ऑनलाइन एडवांस टिकट बुकिंग तिथियों को फिर से किया निर्धारित
-आज बुकिंग खुलेगी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की सफारी के लिए
-1 नवंबर को बुकिंग शुरू होगी 1 जनवरी से 31 मार्च तक के सीजन के लिए
-1 फरवरी से 1 अप्रैल से 30 जून तक के टिकट बुक किए जा सकेंगे
-जिप्सी की तत्काल बुकिंग सफारी तिथि से 7 दिन पूर्व तक की जा सकेगी
-करंट बुकिंग में केन्टर के लिए एक दिन पहले सुबह 10 बजे से टिकट उपलब्ध होंगे
-सांयकाल पारी की बुकिंग उसी दिन सुबह 10 बजे से की जा सकेगी
-सभी टिकट https://forestrajasthan.com पोर्टल के माध्यम से ही बुक किए जाएंगे
-फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर ने साझा की जानकारी