जयपुर : राजस्थान में नए सोलर प्लांट्स को अब रफ्तार मिलेगी. सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करवाने के प्रति राजस्थान डिस्कॉम काफी गंभीर है. कुसुम योजना के कंपोनेंट ए एवं सी को लेकर ACS एनर्जी आलोक, राजस्थान डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा की मंजूरी के बाद SOP बनाई गई है.
आवेदनों के सुव्यवस्थित एवं त्वरित निस्तारण के लिए SOP बनाई गई है. इसके तहत प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली की निकासी के लिए 11KV, 33 KV लाइन के अनुमोदन, प्लांट के लिए प्रस्तावित भूमि से एलटी, 11KV और 33 KV लाइनों को स्थानांतरित करने, सीटी-पीटी सेट, एबीटी मीटर्स के निरीक्षण, DCR मॉडयूल के सत्यापन, सोलर प्लांट से ट्रांसफॉर्मर तथा 11 KVएवं 33 KV लाइनों के जोड़ने आदि प्रक्रियाओं के लिए SOP तैयार की गई है.
SOP में विभिन्न स्तरों पर जारी स्वीकृति के लिए समय सीमा तय की गई है. चेयरमैन डोगरा ने बीते दिनों डवलपर्स, किसानों तथा अभियंताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में SOP तैयार करने के निर्देश दिए थे, ताकि संयंत्रों को स्थापित के काम में तेजी आए.
#Jaipur: राजस्थान में नए सोलर प्लांट्स को मिलेगी रफ्तार
— First India News (@1stIndiaNews) November 7, 2024
सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करवाने के प्रति राजस्थान डिस्कॉम गंभीर, कुसुम योजना के कंपोनेंट ए एवं सी को लेकर ACS एनर्जी आलोक...#RajasthanGovernment @RajGovOfficial @hlnagar @ml_vikas pic.twitter.com/CITcapzOMx