जयपुर: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में नए वोटर 'किंगमेकर' साबित होंगे. प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर 2024 में युवा मतदाताओं का दबदबा रहेगा. सातों सीटों पर 40 साल से कम उम्र के 19 लाख 36 हजार 533 वोटर है. चौरासी विधानसभा सीट को छोड़ बाकी 6 सीटों पर 68173 नए वोटर जुड़े है.
वर्ष 2024 में झुंझुनूं, खींवसर, दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर और रामगढ़ सीट पर 68173 नए वोटर जुड़े. इन 6 सीटों पर 2023 के चुनाव में जीत हार का कुल अंतर ही 115688 वोट था. ऐसे में नए वोटर एकतरफा किसी दिशा में गए तो 6 सीटों का खेल बिगाड़ सकते है.
13 नवंबर को होगा मतदानः
हालांकि चौरासी सीट पर 2023 में जीत हार का अंतर 69166 वोट था. इस सीट पर 11850 नए वोटर जुड़े, इस कारण यहां युवा वोटों का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि 13 नवंबर को राजस्थान में मतदान होना है. राजस्थान की 7 सीटों पर मतदान होगा. जिसके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे.