जयपुर: नई उम्मीदों के साथ 2025 का आगाज हो गया है. बड़ी संख्या में लोग देवधामों से नये साल की शुरुआत कर रहे हैं. मंदिरों में धोक लगाकर दिन की शुरुआत कर रहे हैं. जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. प्रथम पूज्य के दर्शन के साथ भक्त नए साल की शुरुआत कर रहे हैं.
हजारों की संख्या में लोगों ने खाटूनगरी में बाबा श्याम मंदिर के दर्शन से नये साल की शुरुआत की है. सालासर बालाजी धाम, करणी माता समेत देवधामों पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है. जयपुर में गोविंददेवजी, मोतीडूंगरी गणेश, खोले के हनुमान, गढ़ गणेश, काले हनुमानजी मंदिर समेत देवधामों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हुआ है.
आपको बता दें कि देर रात से ही लोग मंदिरों और देवधामों पर जा रहे हैं. अयोध्या, मथुरा, गोवर्धन जी, काशी, उज्जैन, मां वैष्णो देवी, सोमनाथ,नाथद्वारा, सांवलिया जी समेत देवधामों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हुआ है.कड़ाके की सर्दी के बीच देव दर्शन के लिए लोगों में उत्साह अपार है.