नई दिल्लीः पहली बार अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन का दायरा बढ़ा है. इससे पहले वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ही CEC के विकल्प होते थे. लेकिन अब नए कानून के तहत चयन समिति के पास 5 नाम भेजे जाएंगे. चयन समिति में PM, लोकसभा में नेता विपक्ष और एक मंत्री शामिल है.
वर्तमान CEC राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. 2 अन्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू हैं. ज्ञानेश कुमार CEC पद के दावेदार, लेकिन विधि मंत्रालय पैनल भेजेगा.
चयन समिति के पास 5 नामों का पैनल विधि मंत्रालय भेजेगा. इन 5 नामों में से मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन किया जाएगा. नए कानून से सरकार को परंपरा तोड़ने का मौका मिला है.