जयपुरः देश में आज सूर्योदय के साथ 'नेक्स्ट जेन GST' लागू हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन यानी आज से कटौती का फायदा मिलेगा. सिर्फ 2 स्लैब यानी 5% या 18% में GST लगेगा. सरकार ने टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए ऐसा किया है. इतना ही नहीं GST की नई दरों से आम जरूरत की चीजें सस्ती होगी.
जैसे पनीर, घी और साबुन-शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे. कुछ जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सा उपकरण सस्ते हो जाएंगे. महंगे इलेक्ट्रॉनिक जैसे एसी, फ्रिज, बड़े टीवी और वाशिंग मशीन सस्ते होंगे. छोटी कारें और 350CC तक की मोटरसाइकिल और मध्यम रेंज कारें सस्ती हो जाएंगी.
व्यक्तिगत देखभाल और सौंदर्य उत्पाद भी सस्ते होंगे. घर निर्माण सामग्री में सीमेंट पर GST 28% से घटाकर 18% किया गया. बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू पर भी 40% GST लागू होगा. सभी शक्कर युक्त और फ्लेवर्ड ड्रिंक्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स पर भी 40 फीसदी GST लगेगा.