नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में 3-1 से अपना कब्जा जमा चुके है. और कंगारू टीम को धूल चटा चूके है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में जीत और हार भारत के लिए कुछ अहम नहीं रहने वाला है. महज अंक और औपचारिकताओं को प्रभावित करेगा.
अभी तक दोनों टीमों के बीच पांच मैच की सीरीज में चार मैच खेले जा चुके है. जहां भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-1 से बढ़त बना ली है. टीम ने वर्ल्ड कप के घाव पर मरहम लगाते हुए कंगारू के सामने सीरीज को अपने नाम किया है. भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में एक गेंद बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इसके बाद दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने आसानी से जीता था. तीसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जड़ भारत से जीत छीन ली थी. वहीं, चौथे मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर आसानी से कंगारुओं को पटखनी दे डाली.
भारतीय टीमः
सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया की टीमः
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, आरोन हार्डी.