जयपुर: राजधानी जयपुर में गुड्स व्हीकल कंजेशन कम करने और स्मार्ट ट्रेफिकिंग की मंशा के साथ रिंग रोड प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. प्रोजेक्ट के तहत 47 किलोमीटर की रिंग तैयार कर उस पर ट्रैफिक भी शुरू हुए कई वर्ष हुए लेकिन आज तक टोंक रोड, अजमेर रोड और आगरा रोड को कनेक्ट करने के लिए क्लोवर लीफ नहीं बन सके. ऐसे में रिंग रोड की उपयोगिता ही समाप्त होती जा रही है. एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी ने रिंग रोड पर हालात का जायजा लिया.
- रिंग रोड (दक्षिण कॉरिडोर) पर बनने हैं 3 क्लोवर लीफ
- अजमेर रोड एवं टोंक रोड पर क्लोवर लीफ के हो चुके थे टेंडर
- लेकिन संवदेक पीछे हटा, नहीं शुरू हो पाया कार्य
- अब मैसर्स Sheeraj Projects Pvt. Ltd.-KCC Buildcon Pvt. Ltd. को दिया वर्क ऑर्डर
- बिना क्लोवर लीफ रिंग रोड की नहीं उपयोगिता
- उत्तरी रिंग रोड को लेकर भी एनएचएआई उदासीन
- अभी तक शुरू नहीं हाे पाया उत्तरी रिंग रोड का कार्य