NIA Raid: महाराष्ट्र में ISIS के खिलाफ NIA की छापेमारी, 15 लोगों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में ISIS के खिलाफ NIA एक्शन मोड़ में आ गयी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार सुबह देशभर में 40 से भी ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. जिसमें ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर, पुणे-मीरा भायांदर शामिल है. इस दौरान एजेंसी ने अभी तक बड़ी छापेमारी को अंजाम देते हुए करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

एजेंसी ने कई जगहों पर सुबह-सुबह छापे मारे. जिसमें अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने जिन जगहों पर छापे मारे हैं, उनमें कर्नाटक में एक, पुणे में दो, ठाणे के ग्रामीण संभाग में 31, ठाणे शहर में नौ और भायंदर में एक ठिकाना शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकरोधी एजेंसी ने दोनों राज्यों में पुलिस के सहयोग से छापेमारी जारी रखी है. 

इसके अलावा कर्नाटक में एक जगह छापेमारी जारी है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही एजेंसी ने एक आरोपी और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया था, जिस पर इस्लामिक संगठन की कट्टर विचारधारा फैलाने और भारत में आतंकी संगठन बनाने का आरोप था. इस संगठन ने भारत में इस्लामिक शासन के मकसद के साथ कई युवाओं की भर्ती की थी. जिनके खिलाफ एनआईए की छापेमारी जारी है.