निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर देर रात पिकअप थार की भीषण टक्कर, चालक सहित तीन लोगों की हुई मौत

निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर देर रात पिकअप थार की भीषण टक्कर, चालक सहित तीन लोगों की हुई मौत

चित्तौड़गढ़: निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. रात करीब 11 बजे के आसपास सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप को तेज रफ्तार थार ने जोरदार टक्कर मार दी. 

टक्कर इतनी भयावह थी कि पिकअप चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में चित्तौड़गढ़ से आ रहे एक पुरुष और एक महिला भी शामिल हैं. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. 

सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, मृतकों के शव निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. और परिजनों को सूचना दे दी गई है. हाईवे पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर रात में तेज रफ्तार और सड़क किनारे खड़े वाहनों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.