नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आवास पर मीडिया से रूबरू हुए. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2014 से पहले 4-वे लेन की लंबाई 18 हजार के लगभग थी. आज इसमें 4 गुना बढ़ोतरी हुई है. पहले 9 किलोमीटर की स्पीड से हाइवे बनता था. यह बढ़कर एक बार 40 किमी हो गई और आज 37 किलोमीटर है. इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट में 10% से ज्यादा कमी आई है. यात्रा के समय में 30 से 50% की कमी आई है.
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार में पिछले 11 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कितनी प्रगति हुई इसकी चर्चा करूंगा. भारत में रोड-वे, रेलवे और वाटर-वे में जिस तरह से बढ़ोतरी हुई. उससे अर्थव्यवस्था के साथ साथ पर्यटन में बढ़ोतरी हुई. इसने भारत और भारतीयों के आत्मविश्वास को बढ़ाया.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज पर्यटन क्षेत्र में लगातार नए आयाम बनते जा रहे. पिछले 11 सालों में हुए बदलाव ने हमारी विकास गति को बढ़ाया. 2014 से पहले की तुलना में आज NH की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.नए भारत की गति और क्षमता आज सभी को स्पष्ट रूप से नजर आ रही. पीएम मोदी के विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है.