केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, 2024-25 में GDP 6.5 से 7% रहने का अनुमान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, 2024-25 में GDP 6.5 से 7% रहने का अनुमान

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया है. लोकसभा में पिछले वित्त वर्ष के लिए आर्थिक सर्वेक्षण को पेश किया है. सर्वे के मुताबिक 2024-25 में GDP 6.5 से 7% रहने का अनुमान है. 

महंगाई दर के 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. जबकि वित्त वर्ष 2025-26 में महंगाई दर 4.1% रहने का अनुमान है. आर्थिक सर्वे में जो भी कुछ अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुझाव दिए गए हैं उसकी झलक संसद में कल पेश होने वाले आम बजट में दिखेगी. 

आज इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के बाद कल आम बजट पेश होगा. निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री कल पूर्ण बजट पेश करेगी. बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल लगातार 7वीं बार बजट पेश कर नया रिकॉर्ड बनाएंगी.