SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निसांका और परेरा ने रचा नया कीर्तिमान, शतकीय साझेदारी के साथ बनी चौथी जोड़ी

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निसांका और परेरा ने रचा नया कीर्तिमान, शतकीय साझेदारी के साथ बनी चौथी जोड़ी

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की ओर से पथुम निसांका और कुसल परेरा ने इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की ओर से निसांका और कुसल परेरा ने चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की है. 

मुकाबले में पहले खेलते हुए निसांका और कुसल परेरा ने 130  गेंद में 125 रन की शतकीय साझेदारी की है. जबकि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की ओर से सबसे बड़़ी साझेदारी का रिकॉर्ड डी सिल्वा और जयवर्धने के नाम दर्ज है. जिन्होंने साल 2007 में खेलते हुए 140 रन की साझेदारी की थी. दूसरे नंबर पर दिलशान और कुमार संगकारा है. जिन्होंने साल 2015 में 130 रन जोड़े थे. डी सिल्वा और गुरुसिन्हा ने 1996 में 125 की पार्टनरशिप की थी. वहीं अब निसांका और परेरा ने 125 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है. 

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की ओर से सबसे बड़ी साझेदारीः
डी सिल्वा और जयवर्धने  साल 2007 में- 140 रन
दिलशान और कुमार संगकारा साल 2015 में- 130 रन
डी सिल्वा और गुरुसिन्हा साल 1996 में- 125 रन
निसांका और परेरा साल 2023 में- 125 रन