जयपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए प्रचार का आज शाम 6 बजे थम गया है. प्रचार में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 21 राज्यों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा.
पहले चरण में लोकसभा की कुल 102 सीटों पर मतदान होगा. तो वहीं प्रथम चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान होगा. तमिलनाडु की 39सीटों पर ,सिक्किम की 1 सीट पर ,त्रिपुरा की 1 सीट पर ,उत्तराखंड की 5 सीटों पर, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर ,प.बंगाल की 3 सीटों पर , नागालैंड की 1 सीट पर मतदान होगा.
अंडमान निकोबार की 1, पुड्डुचेरी की 1, मेघालय की 2, मध्यप्रदेश की 6, मणिपुर की 2, महाराष्ट्र की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्ष्यद्वीप की 1 सीट पर पहले चरण में मतदान होगा. चुनाव आयोग ने प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
#Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 का घमासान
— First India News (@1stIndiaNews) April 17, 2024
प्रथम चरण के प्रचार का आज शाम 6 बजे थमा शोर, प्रचार में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत, 21 राज्यों में पहले चरण का 19 अप्रैल को होगा...#FirstIndiaNews #LokSabhaElection2024 @INCIndia @BJP4India @NagarAdditi pic.twitter.com/gLctjzh7rw