Earthquake: उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके, नेपाल का लोबुचे था केंद्र

Earthquake: उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके, नेपाल का लोबुचे था केंद्र

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. दिल्ली-NCR यूपी और बिहार में आज सुबह के वक्त भूकंप के झटके महसूस हुए. बिहार में सुबह 6.37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. काठमांडू में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. पटना सहित बिहार के कई जिलों में भूकंप आया.

नेपाल, भारत, चीन और बांग्लादेश में भूकंप के झटके:
नेपाल, भारत, चीन और बांग्लादेश में भूकंप के झटके आए. नेपाल में 7.1 तीव्रता के भूकंप का केन्द्र था. नेपाल के उत्तर-पूर्व में लोबुचे में इस भूकंप का केन्द्र था. जिसके चलते भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.  

बिहार-पश्चिम बंगाल में भूकंप के तेज झटकों से लोग घरों के बाहर निकल आए. दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भी भूकंप के हल्के झटके आए. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है.