राजस्थान के 18 दलों को सूची से हटाने के लिए दिया नोटिस, राजनीतिक गतिविधियों में शामिल न होने का पूछा कारण

राजस्थान के 18 दलों को सूची से हटाने के लिए दिया नोटिस, राजनीतिक गतिविधियों में शामिल न होने का पूछा कारण

जयपुरः भारत निर्वाचन आयोग से खबर सामने आई है. राजस्थान के 18 मान्यता प्राप्त दलों को सूची से हटाने के लिए नोटिस दिया है. अखंड समता पार्टी, अवामी आमजन पार्टी,भारत नव निर्माण पार्टी, भारतीय हिंदू सेना, भारतीय युवाशक्ति, भारतीय जनतांत्रिक पार्टी, भारतीय प्रजाजन पार्टी, ग्रीन पार्टी पीएफ इंडिया को नोटिस दिया गया है. 

नेशनल बैकवर्ड (मूल) दलित माइनॉरिटीज क्रांति दल, नेशनल यूनियनिस्ट जमीदारा पार्टी, नया भारत, पांच पार्टी, साफ नीति पार्टी, सर्वशक्ति दल सहित 18 दल शामिल हैं इन्हें नोटिस देकर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल न होने का कारण पूछा है.