नई दिल्लीः सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच का शानदार प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच विम्बलडन चैम्पियनशिप 2023 में मेन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं.
इटली के यानिक सिनर को रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-4, 7-6 (7-4) से हरा कर मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच शुक्रवार को आठवीं बार विंबलडन के पुरूष एकल के फाइनल में पहुंचे. आठवीं बार विंबलडन के पुरूष एकल के फाइनल में पहुंचे जोकोविच अब नौवीं बार विंबलडन का खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है.
रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में उनका मुकाबला विश्व के नंबर एक कार्लोस अल्काराज और रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. नोवाक जोकोविच से आठवीं वरीय इटली के यानिक सिनर ने जम कर मुकाबला किया मगर तीन सेट तक चले इस मुकाबले का परिणाम नोवाक जोकोविच के पक्ष में गया. जोकोविच ने 35वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है.
आक्रामक अंदाज के साथ कोर्ट में उतरे नोवाक जोकोविच ने जोरदार खेल का मुजाहिरा किया. सिनर के मुकाबले कोर्ट में खुद के कम प्रशंसक होने के बावजूद जोकोविच ने संयम नहीं खोया बल्कि मैच के दौरान वह न सिर्फ अंपायर से उलझे बल्कि दर्शकों पर तंज भी कसे. अगर नोवाक जोकोविच चैंपियन बन जाते हैं तो वह रोजर फेडरर के आठ विंबलडन खिताब की बराबरी कर लेंगे.